Gorakhpur News. गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अलग-अलग जाति के होने की वजह से घर वालों ने शादी से इंकार करने पर एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि इनके बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध थे.
घटना चिलुआताल के जमुआड़ गांव की है, जहां निखिल निषाद और किंजल कनौजिया ने फांसी लगाकर जान दे दी. निखिल निषाद, जो एक स्कूल में पढ़ाई करता था और किंजल कनौजिया उसी गांव की रहने वाली थी. दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्रेम में बदल गई. दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई थीं और शादी करने का निर्णय लिया था. हालांकि, उनके परिवार और समाज ने उनकी शादी को मंजूरी नहीं दी.
इसे भी पढ़ें – 20 साल की युवती की बेरहमी से हत्या, झाड़ियों में मिली थी सिर कटी लाश, बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त गिरफ्तार
दोनों ने पानी टंकी के पिलर में लगाई फांसी
निखिल और किंजल के परिवारों ने उनके रिश्ते को जाति और सामाजिक मान्यताओं के आधार पर अस्वीकार कर दिया. निखिल के परिवार ने कहा कि उनकी जाति समान नहीं है और एक ही गांव के लड़के और लड़की की शादी की कोई मिसाल नहीं है. इस असहमति ने प्रेमी युगल को गहरे दुखी कर दिया. घटना के दिन निखिल और किंजल ने गांव के बाहर एक बगीचे में समय बिताया और फिर पानी की टंकी के पास पहुंचे. वहां दोनों ने अपने दुपट्टों से फंदे बनाकर पानी टंकी के पिलर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक