इन्द्रपाल सिंह, इटारसी। इटारसी के तिलक सिंदूर मंदिर दर्शन करने आया दम्पति कार समेत पानी के बहाव में बह गया।कार में सवार तीनों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। पथरौटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घंटों प्रयास करने के बाद कार को नदी से बाहर निकाला।

MP Crime: जेल से छूटते ही बलात्कारी ने दुष्कर्म पीड़िता का फिर से किया रेप, युवती को जमकर पीटा भी, पुलिस ने गिरफ्तार किया


पथरौटा पुलिस ने जानकारी देते हुये कि कार क्रमांक MP-05-0825 में डोलरिया के दंपत्ति सदीप यादव अपनी पत्नी पल्लवी यादव के साथ तिलक सिंदूर मंदिर आज दोपहर के समय दर्शन करने आये थे। तिलक सिंदूर मंदिर के कुछ दूरी पर नदी के रपटे पर पानी के तेज बहाव में कार बहने लगी। इसे देख कार में सवार सभी लोगो ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

बस स्टैंड में दौड़ा-दौड़ाकर पीटाः पैसेंजर बैठाने को लेकर बस ऑपरेटर के कर्मचारी आपस में भिड़े, एक दूसरे को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए वीडियो

कार रपटे से पानी में बहकर करीब 1 किलोमीटर तक नदी में चली गई। घटना की जानकारी लगते ही पथरौटा पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला।घण्टो मशक्कत करने के बाद पुलिस ने कार को नदी से बाहर निकालने में सफल हुई।

फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्करी का VIDEO: तस्करी के लिए बनवाया खास टैंकर, ऊपर पानी और नीचे 300 किलो डोडा चूरा रखा, पुलिस ने ऐसे किया भांडाफोड़

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus