प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) की तर्ज पर तस्करी मामले (Smuggling Case) का खुलासा पुलिस ने किया है। तस्कर ने डोडा चूरा (मादक पदार्थ) की तस्करी लिए खास टैंकर बनवाया। पानी के टैंकर में दो पार्टीशन कर ऊपर पानी भरा और नीचे 300 किलो डोडा चूरा (doda chura) रखकर तस्करी कर रहा था। हालांकि उसकी चालाकी नहीं चल पाई और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर डोडा चूरा जब्त कर लिया। जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 लाख 50 हजार रुपए है। मामले में पुलिस ने मुबारिक खान निवासी मानपुर थाना नाहरगढ़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपी अब भी फरार है।

MP: जीजा ने बीच बाजार साली को मारी गोली, इस बात से था नाराज, इधर अगवा की गई किशोरी मिली, किडनैपर गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया‎ कि सीतामऊ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की क्षेत्र में ऐसा पानी का टैंकर आया है। जिसमे आधे हिस्से में पानी और आधे हिस्से डोडाचूरा भरा जा सकता है। तलाश के दौरान पुलिस को मुखबिर तंत्र से ऐसे ही टैंकर की जानकारी लगी जो ग्राम नाटाराम से क्यामपुर होते हुए ग्राम कुंताखेड़ी की तरफ जा रहा है।

सूचना पर पुलिस हनुमान मंदिर के‎ सामने एक बगैर नंबर के ट्रैक्टर-टैंकर‎ को रोककर तलाशी ली गई। टैंकर‎ के अंदर पार्टीशन किया गया था। इसके नीचे‎ 3 क्विंटल डोडाचूरा मिला।‎ मामले में पानपुर निवासी‎ मुबारिक खान को‎ गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस ने मुबारिक खान निवासी मानपुर थाना नाहरगढ़ को मौके से गिरफ्तार कर किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वाटर टैंकर में डोडा चूरा रखकर तस्करी करने जा रहा था। मुबारिक की निशानदेही पर तीन क्विंटल डोडा चूरा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत 4 लाख पचास हजार रुपए है। मामले में अभी पूर्व सरपंच दशरथ गुर्जर निवासी कुंता खेड़ी, इरफान उर्फ बबलू निवासी पानपुर और रामकरण माली निवासी राजाखेड़ी फरार है।

PUB में युवती से छेड़छाड़ VIDEO: जाम छलकाने के बाद डांस फ्लोर में अश्लीलता, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस पहुंची तो बंद मिला पब

पिकअप वाहन से करवाते थे पुलिस की रेकी

पुलिस ने बताया की टैंकर के आगे आगे एक पिकअप इसकी पायलेटिंग भी कर रही थी। जिससे पुलिस की सूचना पीछे आ रहे टैंकर चालक तक पहले ही पहुंचा सके। लिस ने उस पिकअप को भी जब्त किया है। पुलिस ने ट्रेक्टर मालिक और पिकअप मालिक सहित करीब 4 लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस गिरफ्तार हुए आरोपी मुबारिक से भी कड़ाई से पूछताछ कर रही है ताकि उनके द्वारा कब से तस्करी की जा रही है और किन लोगों को अवैध मादक प्रदार्थ दिया जाता था, पूरे रैकेट का खुलासा हो सके।

लंपी वायरस को लेकर एमपी सरकार अलर्टः राजधानी में बनाया कंट्रोल रूम, जबलपुर में दो अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त, अस्पताल के मालिक डॉ. दंपती गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus