नोएडा. Twin Towers गिराए जाने के बाद यहां के एमरोल्ड कोर्ट में रहने वाले लगभग 70 प्रतिशत लोग जो यहां से चले गए थे, अब अपने घर लौट आए हैं. अथॉरिटी के टैंकरों की मदद से सोसाइटी की सफाई की जा रही है. सोसाइटी से धूल-मिट्टी को पूरी तरह से हटाया जा रहा है.

वहीं अगर बात करें सुपरटेक बिल्डिंग की तो उसमें एस्टर टू टावर में कई जगह दरारे दिखाई दे रही हैं और धूल मिट्टी का जमाव वहां पर दिखाई दे रहा है. बिल्डिंग गिरने के बाद कुछ मलबा एटीएस के कुछ फ्लैट्स में भी पहुंचा है. जो लोग अपने घर पहुंचे हैं, वे पहले यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि घर में कहीं तरह का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है और उसके साथ साफ-सफाई भी शुरू हो गई है. अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें एमरोल्ड कोर्ट में वापस आना बाकी है.

इसे भी पढ़ें – Twin Towers : 9 सेकंड के विस्फोट के बाद ट्विन टावर जमींदोज, अब विध्वंस दस्ते ने शुरू किया मलबे का सर्वेक्षण

ट्विन टावर के मलबे को हटाने का काम 2 दिन बाद किया जाएगा, क्योंकि उसमें 10 ब्लैक बॉक्स लगाए गए थे, जो उसके अंदर की तस्वीरें उसके अंदर का वाइब्रेशन और सब कुछ नापने के लिए लगाए गए थे. उनको निकालने के बाद यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं कोई विस्फोटक अंदर तो नहीं रह गया है. इसके बाद जब एडिफिस और सीबीआरआई अपनी रिपोर्ट सौंप देगा, उसके बाद मलबे को हटाने का काम शुरू होगा. सड़क पर आए ट्विन टावर के मलबे को नोएडा अथॉरिटी ने शनिवार की शाम तक हटा दिया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक