हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एक पब में डांस फ्लोर पर एक लड़की से छेड़छाड़ के बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद में जमकर लात-घूंसे चले. पब के बाउंसरों ने दोनों पक्षों को तितर-बितर कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची तो पब बंद मिला. घटना रविवार रात अर्थ बिल्डिंग स्थित कॉकटेल एंड रिंग्स पब में की है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

लंपी वायरस को लेकर एमपी सरकार अलर्टः राजधानी में बनाया कंट्रोल रूम, जबलपुर में दो अस्पतालों का लाइसेंस निरस्त, अस्पताल के मालिक डॉ. दंपती गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक कॉकटेल एंड रिंग्स पब के अंदर फ्लोर पर डांस करते वक्त छेड़छाड़ की बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था. दरअसल डांस कर रहे युवक के दोस्त ने उसके साथ आई फ्रेंड पर कमेंट कर दिया. इससे गुस्साए दोस्तों ने पहले युवक की पिटाई कर दी. फिर बाहर ले जाकर भी जमकर पीटा. मारपीट के वक्त दोनों ही पक्षों ने जमकर शराब पी रखी थी. भाटिया ग्रुप का एक लड़का अपनी दोस्त को लेकर पब में आया था.

बारिश का कहरः 20 हजार एकड़ खेत बने समंदर, 25 हजार एकड़ की फसल बन गई काई, सात दिन बाद भी एफटीएल लेबल से ऊपर पानी

सूत्रों के अनुसार फ्लोर में नाचने के दौरान भाटिया ग्रुप से जुड़े युवक ने डांस कर रही युवती पर कमेंट कर उसे गलत तरीके से टच करने का आरोप लगाया है. इतने में युवती के दोस्त ने युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी. मैनेजर ने विवाद को रोकने की कोशिश की, लेकिन हंगामा नहीं रुका. इसी बीच लड़ते हुए दोनों ही पक्ष के बाहर पहुंच गए और पब के बाहर भी खूब लात-घूंसे चले.

लसूड़िया थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक पब के अंदर 11:30 बजे मारपीट होने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तो पब में ताला लगा मिला. कोई भी मारपीट की शिकायत करने थाने नहीं पहुंचा. इसलिए किसी प्रकार की कोई शिकायत पुलिस ने दर्ज नहीं किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus