Varanasi News. एक परिवार बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहा था. वाराणसी में रविवार को मिर्जामुराद के खजूरी स्थित एनएच-2 पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टाकराकर खड़ी कंटेनर में घुस गई. इससे मां-बेटी और दामाद की मौके पर मौत हो गई. कार में सवार दो बच्चों समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मची हुई है.

जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले के उतराव थाना अंतर्गत चांदोपारा गांव निवासिनी सुधा द्विवेदी (62) पत्नी राम अनुराग द्विवेदी अपनी बेटी प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना अंतर्गत रामगढ़ कोठारी निवासिनी ज्योति मिश्रा (45) पत्नी अशोक कुमार मिश्रा और दामाद प्रयागराज जिले के राजापुर थाना अंतर्गत उचवागड़ी गांव निवासी पवन प्रकाश शुक्ला (33) व इनकी पत्नी नेहा मिश्रा (30) व इनके बेटे अहान शुक्ला (5) व विहान शुक्ला (3) नामक दो बेटे और प्रयागराज के फूलपुर थाना अंतर्गत कोठारी निवासी अनुपम मिश्रा (30) व इनकी पत्नी पूजा (26) पत्नी अनुपम मिश्रा कार से रविवार की तड़के मिर्जापुर स्थित मां विंध्याचल के दर्शन कर वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए वाराणसी जा रहे थे. 

इसे भी पढ़ें – मां विंध्यवासिनी मंदिर के पंडा ने महिला के साथ किया गंदा काम, पूजा कराने के बहाने कमरे में ले जाकर करने लगा जबरदस्ती

इसी दौरान कार चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पहले से खड़ी एक कंटेनर के पिछले हिस्से में घुस गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इसमें कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिर्जामुराद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद सभी को निकाला. गंभीर रूप से घायल मां सुधा द्विवेदी, बेटी ज्योति मिश्रा और इनके दामाद पवन शुक्ला को एंबुलेंस से इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. जहां तीनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – मंदिर के पंडा पर महिला के साथ गंदा काम करने का आरोप, अब समाज ने सुनाया ये फैसला…

पवन शुक्ला के दोनों मासूम बच्चे और पत्नी समेत पांच लोगों को खजूरी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. प्रयागराज से पहुंचे परिजन सभी घायलों को एंबुलेंस से अपने साथ ले गए. प्रयागराज के राजापुर थाना अंतर्गत उचवागढ़ी गांव निवासी गौरी शंकर शुक्ला के मृतक पवन प्रकाश शुक्ला बड़े बेटे थे और पेशे से अधिवक्ता थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक