अलीगढ़. मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर के पंडा पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. अलीगढ़ से दर्शन पूजन करने आए एक परिवार ने अपने ही तीर्थपुरोहित पंडा राज मिश्रा पर अपनी बहू के साथ छेड़छाड़ करने का बड़ा आरोप लगाया है. पुलिस ने पुरोहित के खिलाफ मिले तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुरोहित राज मिश्रा को श्री विंध्य पंडा समाज ने छह महीने के लिए समाज से निष्कासित कर दिया है.

शुक्रवार की शाम को हुई बैठक में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया. पदाधिकारियों ने बताया कि राज मिश्रा पर छह महीने तक पुरोहिती पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब वह मंदिर पर छह महीने तक पुरोहिती नहीं कर सकेंगे. अलीगढ़ से एक परिवार मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे विंध्याचल पहुंचा था. परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि उनसे राज पंडा मिला था. पूजा कराने के लिए पंडा उनके परिवार के सदस्यों को अपने गेस्ट हाउस पर ले गया.

इसे भी पढ़ें – मां विंध्यवासिनी मंदिर के पंडा ने महिला के साथ किया गंदा काम, पूजा कराने के बहाने कमरे में ले जाकर करने लगा जबरदस्ती

गेस्ट हाउस पर बाहर शोर हो रहा था. इस पर पंडा कमरे में पूजा कराने ले गए. उस परिवार के व्यक्ति ने बताया कि पत्नी से पूजा कराने के बाद पंडा ने कहा कि बहू से भी पूजा करा दें. इसके बाद बहू को कमरे में ले गया और दरवाजे में कुंडी लगा दी. उस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि राज पंडा ने कमरे में बहू के साथ छेड़खानी की. तहरीर मिलने पर पुलिस ने राज पंडा के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया था. गुरुवार को विंध्याचल पुलिस ने आरोपी पंडा व सपा नेता कार्यकर्ता मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था. उसे अंतरिम जमानत मिल गई थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक