लखनऊ. माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को गुरुवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया. बेटे असद के जनाजे में अतीक अहमद शामिल नहीं हो सकेगा. कानूनी पेंच के चलते नहीं मिली कोर्ट से उसे मंजूरी नहीं मिली. इधर, असद का शव लेने के लिए उसके नाना और मौसा प्रयागराज से झांसी पहुंच गए हैं. जहां से असद के शव को झांसी से प्रयागराज लाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सियासत, सपा सांसद ने कहा- मुसलमानों के साथ हो रही ज्यादती

असद के सुपुर्द-ए-खाक में नाना, मौसा और कुछ रिश्तेदार शामिल होंगे. लेकिन परिवार जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा. अवकाश के चलते कोर्ट बंद होने से अर्जी दाखिल नहीं दाखिल हो सकी, ऐसे में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीर के भी शामिल होने पर संशय बरकरार है.

इसे भी पढ़ें: शाइस्ता परवीन आज कर सकती हैं सरेंडर, आखिरी बार देखना चाहती हैं बेटे असद का चेहरा

दरअसल, शाइस्ता के फरार होने के बाद से पुलिस ने इनाम घोषित किया है. जनाजे में शामिल होने के लिए पहले शाइस्ता को सरेंडर करना पड़ेगा. वहीं अतीक का एक बेटा अली नैनी जेल दूसरा उमर लखनऊ जेल में बंद है. अतीक की बहन आयशा नूरी और बेटी भी फरार चल रही है. ऐसे में जनाजे में परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हो पाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus