यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। देश के पांचवें धाम के नाम से प्रसिद्ध देपालपुर के 24 अवतार मंदिर में चल रहे सातवें वार्षिक महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान भगवान श्रीराम के भजन ये चमक ये दमक के भजन से प्रसिद्ध मशहूर भजन गायक पंडित सुधीर व्यास देपालपुर के 24 अवतार मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंच पर अपने मधुर भजनों से समा बांधा। जब उन्होंने मंच से यह चमक यह दमक भजन सुनाया तो मौजूद जनता मंत्र मुग्ध हो गई और मैदान तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। प्रसिद्ध गायिका 12 वर्षीय निधि पुरोहित ने भी भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान 13 दिनों में 8 लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किये। भंडारे में लाखों भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष विधायक मनोज पटेल एवं ट्रस्ट सचिव चिंटू वर्मा ने बताया कि वार्षिक महोत्सव के समापन अवसर पर लाखों की संख्या में पब्लिक 24 अवतार मंदिर पहुंची। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने के साथ ही एक लाख से अधिक भक्तों ने भंडारे, मेले व भजन संध्या में शामिल हुए। करीब 13 दिन में 8 लाख से ज्यादा भक्त इस आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाया।

24 मई महाकाल आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H