मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. खगड़िया की एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पर आरोप है कि उन्होंने 2018 में खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाखों रुपए वसूले थे, लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं. इस मामले में अक्षरा सिंह की अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है.
खगड़िया की एक अदालत ने मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. न्यायालय सूत्रों की मानें तो प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी हिम शिखा मिश्रा ने मामले को वास्तविक पाते हुए 6 सितंबर 24 को गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है. इससे मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. Read More – Indias Best Dancer 4 के मंच पर Urfi Javed ने लगाई आग, Terence Lewis के साथ मारे लटके झटके …
इससे पहले 12 मार्च 2020 को खगड़िया के एडीजे पंचमान कोर्ट ने अक्षरा सिंह (Akshara Singh) की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इससे पहले कोर्ट ने मशहूर एक्ट्रेस के मुंबई स्थित गोरेगांव के पते पर नोटिस भेजा था. इधर, खगड़िया सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अजिताभ सिन्हा ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोपियों के पटना और मुंबई के पते पर गिरफ्तारी वारंट भेजने की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. अधिवक्ता ने दैनिक जागरण को बताया कि कोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है.
क्या है पूरी बात?
8 जुलाई 2018 को खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में शहीद किशोर कुमार मुन्ना की याद में टिंकू जिया और अन्य लोगों ने एक कार्यक्रम की घोषणा की थी. इस कार्यक्रम में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के शामिल होने की घोषणा की गई थी. अक्षरा सिंह के नाम पर लाखों रुपए का चंदा इकट्ठा किया गया. अभिनेत्री ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी कर लोगों से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.
कार्यक्रम स्थल पर मानसी टेंट हाउस समेत खगड़िया के कई टेंट मालिकों से बड़े टेंट, कुर्सियां, संगीत वाद्ययंत्र और अन्य सामग्री किराए पर ली गई थी. कार्यक्रम शुरू हुआ. फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के नाम पर हजारों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए. देर रात तक जब फिल्म अभिनेत्री मंच पर नहीं आईं, तो दर्शकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद आयोजक ने घोषणा की कि फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह नहीं आएंगी. उसने किसी कारणवश आने से इंकार कर दिया. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
धोखे का एहसास होने पर दर्शकों ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दीं. तंबू में आग लगा दी गई. औजार तोड़ दिया. कई थाने की पुलिस काफी देर तक हंगामा शांत कराने में जुटी रही. जिसमें 25 लाख से अधिक का सामान नष्ट हो गया. इसके आलोक में मानसी के एक टेंट मालिक ने अक्षरा सिंह समेत आयोजकों पर आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस दायर कर दिया.
अग्रिम जमानत पर अक्षरा सिंह के वकील ने क्या कहा?
अक्षरा सिंह (Akshara Singh), पिता विपीन इंद्रजीत सिंह एस. गोरेगांव, मुंबई की ओर से उनके विद्वान अधिवक्ता कृष्णकांत झा ने अदालत को बताया कि आरोपित निर्दोष है. उन्होंने कोई तथाकथित अपराध नहीं किया है. राजनीति और फिल्म जगत की दुश्मनी के कारण अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को इस मामले में फंसाया गया है. उनके वकील द्वारा यह भी कहा गया कि शिकायत में नामित अन्य आरोपियों में से टिंकू जिया, रोशन आदि ने कार्यक्रम को अंजाम देने की साजिश के तहत याचिकाकर्ता अक्षरा सिंह से संपर्क किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक