दिल्ली. अमेरिका के मशहूर सेलिब्रिटी शेफ और टीवी एंकर एंथनी बर्देन ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अमेरिका के एक समाचार चैनल ने इसकी जानकारी दी है. चैनल की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि 61 वर्षीय एंथनी को शुक्रवार को फ्रांस के स्ट्रासबर्ग स्थित होटल के कमरे में मृत पाया गया है. एंथनी फूड एंड ट्रैवेल पर आधारित चैनल के शो ‘पार्ट्स अननोन’ कार्यक्रम के एंकर थे. वह यहां अपने कार्यक्रम के एक एपिसोड के सिलसिले में रुके हुए थे.
वक्तवय में कहा गया है कि बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे दोस्त और सहकर्मी एंथनी बर्देन अब इस दुनिया में नहीं रहे. रोमांच, नए दोस्त बनाने, अच्छा खाना और किस्सागोई की उनकी अदा ने उन्हें अलग मुकाम पर पहुंचाया. उनकी यह अनोखी प्रतिभा हमें हमेशा याद आएगी. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर करोड़ों फॉलोवर्स रहते हैं.
बर्देन इस हफ्ते में दुनिया को अलविदा कहने वाले दूसरे नामी अमेरिकी हस्ती हैं. इससे पहले इसी हफ्ते मंगलवार को न्यूयॉर्क के अपने अपार्टमेंट में डिजाइनर केट स्पेड को मृत पाया गया था. केट ने भी आत्महत्या की थी. उन्हें उनके सिग्नेचर हैंडबैग और फैशन अंपायर के लिए जाना जाता है.