स्टॉकहोम। दुनियाभर में प्रसिद्ध डीजे एविसी का महज़ 28 साल की उम्र में असामयिक निधन हो गया है. इससे उनके फैंस सकते में हैं. पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उनके निधन से शोक का माहौल है. एविसी का असली नाम टिम बर्लिंग था. उनकी मौत ओमान के मस्कट में हुई. इसकी जानकारी उनकी पब्लिसिस्ट डायना बेरॉन ने दी. उन्होंने बताया कि एविसी की मौत 20 अप्रैल को हुई. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हमें एविसी के परिवार का साथ देना चाहिए.
बता दें कि उन्हें शराब पीने की लत थी. जिसके कारण वे कई बीमारियों के शिकार हो गए थे. अस्वस्थ रहने के कारण 2 साल पहले उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस से संन्यास भी ले लिया था. एविसी को पैंक्रियाटिस नाम की बीमारी थी. 2014 में उनका गॉल ब्लेडर और अपेंडिक्स का ऑपरेशन भी हुआ था. हालांकि एविसी की मौत की वास्तविक वजह की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
एविसी 28 साल की अपनी छोटी सी उम्र में ही दुनियाभर में अपना नाम कमा चुके थे. कई अवॉर्ड उनकी झोली में थे. स्वीडन के रहने वाले एविसी ने दो एमटीवी म्यूजिक अवॉर्ड, एक बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड जीते. साथ ही उन्हें दो ग्रैमी नॉमिनेशन भी मिला. वे डीजे के साथ- साथ प्रोड्यूसर भी थे.