नई दिल्ली. प्रसिद्ध फिल्मकार कल्पना लाजमी का आज निधन हो गया है. 64 वर्षीय लाजमी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सुबह आखरी सांस ली हैं. लाजमी की किडनी और लीवर काम करना बंद कर दिया था. उनके निधन से बॉलीवुड को गहरा धक्‍का लगा है. कल्पना लंबे समय से किड़नी कैंसर से पीड़ित थी. लाजमी एक निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक थीं.

निधन के बारे में उनके भाई देव लाजमी ने भी मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कल्पना लाजमी का अंतिम संस्कार 12:30 बजे ओशिवारा श्‍मशान में किया जाएगा. निधन के बाद बॉलीवुड के तमाम स‍ितारों ने उन्‍हें श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित की है. इसके अलावा उनकी करीबी अभिनेत्री हुमा कुरैशी और सोनी राजदान ने ट्वीट करके उनके निधन की खबर थी.

कल्पना लाजमी के निधन पर रवीना टंडन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रवीना की फिल्म ‘दमन’ का निर्देशन कल्पना लाजमी ने किया था. इसके अलावा सोनी राजधान और हुमा कुरैशी ने ट्विटर पर शोक व्यक्त किया.

बता दें कि लाजमी एक निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक थीं. वह यथार्थवादी फिल्में बनाने के लिये जानी जाती थीं. उनकी फिल्में अक्सर महिलाओं पर केंद्रित रहती थीं. उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में ‘रूदाली’, ‘दमन’, ‘दरमियान’ शामिल है. 2006 में बतौर डायरेक्‍टर कल्‍पना लाजमी की आख‍िरी फि‍ल्‍म चिंगारी आई थी. यह फिल्म भूपेन हजारिका के उपन्यास ‘द प्रॉस्टिट्यूट एंड द पोस्टमैन’ पर बनी थी, ज‍िसका नाम था च‍िंगारी. इसके अलावा टीवी सीरियल ‘लोहित किनारे’ को भी उन्‍होंने ही डायरेक्‍ट किया था.