आज के समय में सोशल मीडिया कब किसे चर्चा का विषय बना दे यह कोई नहीं जानता. प्रियंका ने एमबीए चाय वाला से प्रेरित होकर अपना चाय का स्टार्टअप शुरू किया था. प्रियंका ने अपने स्टार्टअप का नाम ग्रेजुएट चायवाली रखा था. सोशल मीडिया के कारण प्रियंका रातों रात सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है. उनके पास चाय पीने वालों का तांता लगा रहता है. इसी को देखते हुए प्रियंका गुप्ता को किसी ने हेल्प करने का ऑफर किया है. अब प्रियंका गुप्ता स्टॉल पर नहीं बल्की हॉटेल वेन पर अपनी चाय की दुकान संचालित करेंगी.
जी हां, प्रियंका गुप्ता को किसी ने हॉटल वेन दे कर हेल्प करने का ऑफर किया है. लेकिन प्रियंका ने उसे मुफ्त में न लेते हुए धीरे-धीरे उसका पैसा चुका देने की बात कही है. प्रियंका ने बताया है कि ये एक मिनी फुड ट्रक है. इस मिनी फुड ट्रक में प्रियंका गुप्ता एक प्रोफेशनल चाय बनाने वाला रखेंगी. इससे वो कस्टमर्स को उनके मन मुताबिक चाय उपलब्ध करा पाएंगी. क्योंकि अब तक वो अकेली थी तो हर किसी पर ध्यान नहीं दे पाती थी. चाय के इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में प्रियंका कहती हैं कि उन्हें अभी और मार्केटिंग रिसर्च करनी पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें – अब ग्रेजुएट चायवाली के बगल में युवक ने खोली शरबत की दुकान… क्या दोनो में शुरू हो जाएगा विवाद ?
प्रियंका का कहना है कि अभी उनके यहां एक स्टाफ है और दो और लोग जल्द ही जॉइन करने वाले हैं. बहुत ज्यादा भीड़ आने के कारण मुझसे अकेले सभी चीजें नहीं संभल पा रही है. एक समय था जब मैं लोगों के यहां अपना रिज्यूम देती थी, और आज सब मेरे यहां रिज्यूम देके जा रहे हैं. प्रियंका के पास अब तक 3 से 4 लोगों का रिज्यूम आ गया है . प्रियंका का मिनी फुड ट्रक 3-4 दिनों के अंदर आ जाएगा, जिसके बाद वो अपनी चाय की दुकान इसमें ही लगाएंगी. प्रियंका को ट्रक ऑफर करने वालें उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
प्रियंका कहती हैं कि चाय के इस बिजनेस से उनकी अच्छी खासी इन्कम हो जा रही है. मुझसे बहुत सारे लोग फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. बिजनेस और लोगो का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. GST और FSSAI सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई कर दिया है. अगर मझसे 100 लोगों ने फ्रेंचाइजी लिया तो वो हजार लोगों को रोजगार देंगे जिससे एक चेन बन रहा है. 100 गुना वेकेंसी भी आ जाए तब भी सब फिट नहीं बैठेंगे उनमें. प्रियंका का ये मिनी फुड ट्रक सुबह से शाम तक चलेगा. प्रियंका कहती है कि मेरा मुकाबला किसी ने नहीं खुद से है. चाय के इस मिनी फुड ट्रक आने के बाद लोगों को अगल अगल तरह की चाय पीने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – जल्द आने वाला है Mirzapur का तीसरा पार्ट, शो के इस स्टारकास्ट ने फोटो शेयर कर किया खुलासा…
हाल ही में शरबत के स्टॉल का स्टार्टअप हुआ शुरू
हाल ही में प्रियंका के प्रेरणा लेकर आयुष ने भी अपना स्टार्टअप शुरू किया था. पटना महिला कॉलेज के पास ग्रेजुएट चायवाली ने अपने स्टार्टअप शुरू किया था. वहीं अब आयुष (शरबत वाला) ने भी प्रियंका से प्रेरित होकर उनके स्टॉल के ठीक बगल में ही बैनर लगाकर शरबत का स्टॉल लगा लिया है. गौरतलब है कि जब आयुष शरबत वाले ने प्रियंका (ग्रेजुएट चायवाली) के स्टॉल के पास अपनी शरबत की दुकान लगाई थी तो वह मौजूद नहीं थी.
भागलपुर के रहने वाले आयुष ने बताया कि वह प्रियंका से ही प्रेरित होकर शरबत का स्टॉल लगाया है. प्रियंका के टी स्टॉल के पास शरबत स्टॉल लगाने का एक ही मकसद है कि प्रियंका के सहारे थोड़ी पब्लिसिटी हो जाएगी. क्योंकि प्रियंका के पास लोग दूर-दूर से चाय पीने आते हैं, वे लोग भी मेरे काम को सराहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें