कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर में बहुचर्चित सरपंच मर्डर कांड का आरोपी पीएफ कमिश्नर (PF Commissioner) गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने इंदौर के पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस एसीपी (ACP) डा. मनोज शर्मा की मदद से उसे पकड़ा गया। ग्वालियर पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था।

बता दें कि 9 अक्टूबर को सरपंच विक्रम रावत की दिनदहाड़े बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शार्प शूटरों ने फायरिंग कर विक्रम की हत्या की थी। सरपंच विक्रम रावत के मर्डर का पीएफ कमिश्नर आरोपी है। ग्वालियर जिले के बनहेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत शहर के कांति नगर इलाके में रहते थे। घटना के दिन सुबह करीब 9:00 बजे गायत्री नगर में रहने वाले अपने वकील के यहां मिलने पहुंचे थे। वकील के घर के सामने विक्रम रावत जैसे ही अपनी कार से उतरा, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोली लगने से सरपंच विक्रम रावत मौके पर ही ढेर हो गया था।

Read more- सरपंच की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या: बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

गोली मारकर हत्या की सीसीटीवी फुटेज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus