कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में सरपंच की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। घटना पड़ाव थाना के गायत्री नगर इलाके में आज सुबह उस वक्त हुई जब सरपंच विक्रम रावत अपने वकील के पास मिलने के लिए पहुंचा था। कार से उतरते ही विक्रम को पीछे से आए बाइक सवारों ने अन्धाधुन्ध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। बता दे कि साल 2021 में विक्रम रावत के चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में विक्रम भी प्रमुख गवाह था।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा बोलेः इस बार कमल दिवाली मनेगी, चुनाव में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाएगी BJP, खड़गे के ट्वीट पर कहा- किसकी विदाई होगी जनता करेगी तय

ग्वालियर जिले के बनहेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की हत्या से सनसनी फैल गई। शहर के कांति नगर इलाके में रहने वाले विक्रम रावत आज सुबह करीब 9:00 बजे गायत्री नगर में रहने वाले अपने वकील के यहां मिलने पहुंचे थे। वकील के घर के सामने विक्रम रावत जैसे ही अपनी कार से उतरा, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोली लगने से सरपंच विक्रम रावत मौके पर ही ढेर हो गया। घटना के बाद हमलावर भाग निकले। जानकारी लगने पर पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि विक्रम को तीन गोलियां लगी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने विक्रम को निजी अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली की आवाज सुनकर लोग बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि हमलावरों की संख्या चार से ज्यादा हो सकती है। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

बड़ी खबर: MP-छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का आज होगा ऐलान, चुनाव आयोग ने 12 बजे बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

बता दें कि साल 2021 में बनहेरी गांव में ही दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें विक्रम रावत के भाई रामनिवास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक विक्रम सहित अन्य लोग गवाह थे। मंगलवार को इस मामले में सरपंच विक्रम की महत्वपूर्ण गवाही भी होना थी। यही वजह है कि इस केस के सिलसिले में वकील प्रशांत शर्मा से मिलने के लिए विक्रम आज सुबह गायत्री नगर पहुंचा था। जानकारी राजेश सिंह चंदेल- SP ग्वालियर ने दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus