कुंदन कुमार, पटना. Jubin Nautiyal in Patna: देश के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल मुंबई से पटना पहुंचे. राजगीर महोत्सव के कॉन्सर्ट में शामिल होने पहुंचे जुबिन नौटियाल ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा की, बिहार में पहली बार आया हूं और मुझे बहुत खुशी है की राजगीर महोत्सव में शाम में बहुत बड़ा कंसर्ट है, जहां बहुत मजा आने वाले है.

बिहार की संस्कृति से जुड़ने का करूंगा प्रयास

बातचीत के दौरान सिंगर ने कहा कि, राजगीर में आज हमारा एक शानदार कार्यक्रम आयोजित है. बिहार का इतिहास बहुत समृद्ध है. यहां फिल्म इंडस्ट्री होना चाहिए. मैं अपने संगीत के जरिए बिहार के लोगों और यहां की संस्कृति से जुड़ने का प्रयास करूंगा.

वहीं, इस दौरान पत्रकारों के कहने पर उन्होंने गाने भी गाया. साथ ही कहा की, बिहार का लिट्टी चोखा बहुत मशहूर है उसका भी मजा यहां लिया जाएगा.

बिहार में फिल्म बनने के हैं काफी स्कोप

जुबिन नौटियाल ने आगे कहा की, बिहार में ऐतिहासिक रूप से बहुत सारी अच्छी जगह है, चाहे वह नालंदा हो राजगीर हो बोधगया हो. इन सब जगह को विकसित करना चाहिए और खास करके फिल्म के शूटिंग के स्थल को भी यहां बनाना चाहिए. बिहार में फिल्म बनने के काफी स्कोप है. यहां सरकार को स्टूडियो बनानी चाहिए जो जरूरी है.

ये भी पढ़ें- आवास योजना फर्जीवाड़े में बीडीओ पर FIR दर्ज कराने के आदेश से पलटा पदाधिकारी, कहा- कंफ्यूजन की वजह से…