मुंबई। किंग खान याने बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं.  2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में ताज मोहम्मद खान और फातिमा के घर पैदा हुए शाहरुख खान के चाहने वाले केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने-कोने में बसे हुए हैं. और जन्मदिन पर सभी तरफ से बधाई देने के लिए ट्वीटर पर उनके प्रशंसक ट्वीट पर ट्वीट किए जा रहे हैं. कोई महज शब्दों के जरिए तो कोई फोटो पर कलाकारी कर तो कोई वीडियो बनाकर अपनी भावनाएं जता रहे हैं.

शाहरुख खान के चाहने वालों में हजारों-लाखों में हैं, कुछ ने बाकायदा फैन क्लब बना लिया है, तो कुछ प्रशंसक अपने दम पर ही में से कुछ यूट्यूबर ने शाहरुख खान के गानों को अपने तरीके के पिक्चराइजेशन कर जन्मदिन का तोहफा दिया है. शाहरुख खान ने अपने प्रशंसकों की मेहनत को जाया होने नहीं दिया है, और उन्हें बाकायदा इसके लिए धन्यवाद भी दिया है.

अमान बताते हैं कि एसआरके के स्टारडम का मलेशिया में किसी से कोई मुकाबला नहीं है. मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में एक स्ट्रीट सिंगर उनके गानों को गाकर इस बात की तस्दीक कर रहा है.

केवल मलेशिया में ही नहीं बल्कि इंडोनेशिया में उससे भी बड़े दिवाने हैं. यहां तो यूट्यूबर विना फैन ने सुपर-डुबर गाने जरा सा झूम लू मैं का ही पिक्चराइजेशन कर दिया है. और उसके मिले लाइक इस बात का गवाह हैं कि इंडोनेशिया में उनके चाहने वाले कम नहीं हैं.