नई दिल्ली. कोरोना का बढ़ते असर को देखते हुए मास्क बनाने वाली कंपनी तरह तरह के नए जुगाड़ कर रही है. हाल ही में कंपनी ने ऐसा मास्क बनाया है जिसमें छोटा AC जैसा Fan लगा सकते है जो आप तक क्लीन एयर पहुंचाएगा.

गर्मी के दिनों में मास्क पहनने से लोग बचना चाह रहे है पर कई शहरों में मास्क नियम का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. मास्क चाहे हल्का हो या फिर कई लेयर्स वाला हो उसे ज्यादा देर लोग पहन नही पातें. क्योंकि इसमें आपको सांस लेने में थोड़ी समस्या आती है, लेकिन मार्केट में अब एक ऐसा डिवाइस आ गया है जिसे मास्क में फिट करने के बाद आप दिन भर इसे पहन सकते हैं.

Mask AC

ये एक मिनी रीचार्जेबल फैन है जो एक छोटे से क्लिप के साथ अटैच रहता है. इस फैन के साथ आपको एक बैटरी मिलती है जो फैन को चलाने के काम आती है, आपको बता दें कि ये एक वेंटिलेशन फैन होता है जो किसी एयर कंडीशनर की तरह होता है. इसके एक हिस्से को आपको मास्क के अंदर रखना होता है और वहीं इसके दूसरे हिस्से को मास्क के बाहर की तरह रखना होता है जिससे मास्क के अंदर क्लीन एयर जाती रहे.

आपको बता दें कि इस मास्क क्लिप को अमेजन से 1,143 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह आकार में कुछ सेन्टीमीटर्स का होता है और पूरी क्षमता से काम करता है और मास्क के अंदर के वेंटिलेशन को बनाए रखता है. इस मास्क क्लिप को अगर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए ये फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Also Read – Apple यूजर्स के लिए बड़ी खबर… iphone से हट जाएंगे ये App