रायपुर- ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ ने रायपुर में भारी तबाही मचाई है. राजधानी में शाम के वक्त तूफान करीब 80 किमी की रफ्तार से आई. इससे शहर के चौक-चौराहों में लगे बैनर फ्लैक्स उड़ गए. कहीं पेड़ भी उखड़ गए. इससे यातायात बाधित हो गई. तूफान के साथ तेज बारिश भी हुई. अच्छी बात है कि रायपुर में किसी प्रकार की कोई जन हानि होने की खबर नहीं आई.

फोनी तूफान का कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जिससे पता चलता है कि यह कितना खतरनाक था. रायपुर के मैग्नेटो मॉल में लगे कांच भर भराकर टूट गई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. कांच टूटने से लोग काफी डर गए.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rlHHQgGfN9k[/embedyt]

तूफान का एक डराने वाला वीडियो सामने आया है. तेज रफ्तार से हव चल रही है और देखते-देखते पेट्रोल पंप का छज्जा भर भराकर गिर गया.

बहु मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में क्रेन लगा था. तेज हवा चलने से क्रेन उखड़ गया और दूसरे नव निर्मित घरों में गिर गया.

बस सड़क किनारे खड़ी थी. तूफान धूल उड़ाते हुए बस को पलट दिया. हालांकि बस में कोई बच्चे बैठे नहीं थे. लोगों ने इसका वीडियो बना लिया.

तेज तूफान के चलते दरवाजा उखड़ गई. हवां में दूर जाकर फेंका गया. खिड़कियां टूट गई. यह मंजर किसी हॉस्टल का लग रहा है. लेकिन वीडियो कहा का है ये जानकारी नहीं मिली.