रायपुर. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान फोनी अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी पहुंच चुका है. शाम को मौसम ने अचानक करवट लेते हुए तेज आंधी का रुप ले लिया और देखते ही देखते चारों ओर तेज हवाएं चलने लगी. इतना ही नहीं तेज हवाओं के साथ बारिश ने भी राजधानी को जल मग्न कर दिया.
बताया जा रहा है कि यह फोनी तूफान करीब 80 किमी की रफ्तार से रायपुर में प्रवेश किया था और 15 से 20 मिनट तक तबाही मचाता रहा. सड़क किनारे लगे होल्डिंग, छोटी दुकाने तेज हवाओं के चपेट में आ गए. कई जगहों पर बड़े पेड़ भी गिर गए, जिससे आवागमंन भी कुछ देर तक बाधित रहा. हालांकि फोनी तूफान से किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
बता दें कि तूफान ने ओडिशा के तट को छुआ उस समय हवा की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा थी. चक्रवात फोनी से ओडिशा में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है. कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर 220 से अधिक ट्रेनें शनिवार तक रद्द कर दी गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अब तूफान का रुख आंध्र प्रदेश औऱ पश्चिम बंगाल की तरफ है.
लाइव वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=z-BZEH4eWpU[/embedyt]