कोंडागांव। ज़िले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पटला ढाबा के पास आज शाम बड़ा हादसा हो गया। चित्रकोट विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप के काफिले में शामिल तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसा तेज बारिश के दौरान सड़क पर हुए जलभराव और तेज रफ्तार की वजह से हुआ।

बता दें कि सौभाग्य से विधायक विनायक गोयल और पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, काफिले में मौजूद कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को हल्की चोटें आईं। घायल कार्यकर्ता को विधायक ने स्वयं फरसगांव अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।

इस हादसे में किसी तरह की गंभीर हानि नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया और ट्रैफिक को सामान्य कराया।

देखें VIDEO
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H