एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) पिछले काफी समय से फिल्मी दुनिया से दुर रह रहे हैं. उन्हेंने अपने करियर में 26 फिल्मों में काम किया, पर एक भी सोलो हिट उनकी झोली में नहीं गिरी है. सालों तक गुमनामी में रहने के बाद एक्टर अब फिर से अपने एक्टिंग करियर को पटरी पर लाने जा रहे हैं. 13 सालों के बाद अब बॉलीवुड में फरदीन खान (Fardeen Khan) कमबैक करने के लिए एकदम तैयार हैं. 

फरदीन खान कर रहे हैं 13 सालों के बाद कमबैक!

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan Movie) बीते कुछ दिनों से खूब सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करने निकले थे, इसी दौरान फरदीन खान को पैपराजी ने स्पॉट किया और कमबैक को लेकर सवाल कर डाला. कमबैक के सवाल पर फरदीन खान ने जवाब में ‘जी हां’ कहा. इसके बाद से सोशल मीडिया पर चारों तरफ कयास लगने शुरू हो गए हैं कि फरदीन खान जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …

इस वेब सीरीज में आ सकते हैं नजर!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली के अपकमिंग हाई बजट प्रोजेक्ट हीरामंडी में फरदीन खान नजर आ सकते हैं. 13 सालों के गैप के बाद हीरामंडी से कमबैक करना फरदीन खान (Fardeen Khan) के करियर के लिए फायदेमंद भी रह सकता है. लेकिन एक्टर के आगे कई चैलेंज भी होने वाले हैं, ऐसे में फरदीन को एड़ी से चोटी का जोर लगाते हुए ही फिल्मी दुनिया की तरफ एक बार फिर कदम बढ़ाने होंगे. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …

बता दें कि फरदीन खान (Fardeen Khan) को साल 2010 में आखिरी बार फिल्म दूल्हा मिल गया में देखा गया था. इसके बाद से फरदीन खान फिल्मी दुनिया से दूर हो गए थे. लेकिन अब एक्टर जल्द ही स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं.