बॉलवुड एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) की गिनती किसी समय में शानदार एक्टर में होती थी, लेकिन साल 2010 में आई अपनी आखिरी फिल्म दूल्हा मिल गया के बाद फरदीन इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो गए थे. वह ना तो किसी एवार्ड शो का हिस्सा बने और न ही पार्टियों का लेकिन बीते दिन एक्टर ने अपनी एक शर्ट लेस Photo Instagram में शेयर की है, जो देखने में जबरदस्त है.

पिछले कुछ दिनों से फरदीन खान (Fardeen Khan) अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर छाए हुए हैं. शुक्रवार को एक्टर ने अपनी लेटस्ट Photo की है, जिसमें वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं. इस photo में फरदीन किसी बीच पर खड़े नजर आ रहे हैं. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …

शेयर किए गए इस तस्वीर में फिट बॉडी और मसल्स फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहे हैं. एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) ने कैप्शन में लिखा, ‘सूरज समुद्र और सूर्यास्त खूबसूरत से दिन का परफेक्ट अंत’. Photo को देख कर आपको अनुमान लगा पाना मुश्किल होगा की एक्टर की उमर 49 हो गई है. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …

पत्नी से चल रहा विवाद

बता दें कि कुछ समय पहले अगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों पर थे. खबर के अनुसार काफी समय से वह अपनी पत्नी को छोड़ कर अपनी मां के साथ रह रहे थे. दोनों के विचार नहीं मिलने के कारण उन्होंने अलग रहते की भी सोची और खबर उनके तलाक की उड़ने लगी. लेकिन इन सब बातों में विराम तब लग गया जब फरदीन खान (Fardeen Khan) अपनी पत्नी समेत पूरी फैमली के साथ नजर आए.