लखनऊ : योगी सरकार ने शीतकाल में बसों के लोड फैक्टर को देखते हुए किराए में कमी करने का निर्णय लिया है. परिवहन निगम को शरद ऋतु में लोड फैक्टर में संभावित गिरावट व वातानुकूलन संयंत्र के कार्यशील न रहने के कारण किराए में कमी के निर्देश दिए गए हैं. इस निर्णय से बड़ी संख्या में बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. संशोधित दरें 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक लागू रहेंगी.

संबंध में उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने बताया कि यह निर्णय वातानुकूलित सेवाओं को भी लाभप्रद बनाए जाने के दृष्टिगत लिया गया है. साथ ही लोगों को भी शीतकाल में काम खर्च में ठंड से बचाव के साथ यात्रा का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का बिजनौर दौरा, सामाजिक न्याय यात्रा समापन कार्यक्रम में जनसभा को करेंगे संबोधित

दया शंकर सिंह ने बताया कि बसों के किराए में 16 दिसंबर 2023 से 28 फरवरी 2024 तक छूट प्रदान की जाएगी. वातानुकूलित 3×2 सीटर बसों में प्रति किलोमीटर 1.47 रुपए, 2×2 सीटर बसों का किराया 1.74 रुपए प्रति किलोमीटर, वातानुकुरित शयनयान का 2.33 रुपए, एवम वाल्वो (हाई एंड) का किराया 2.58 रुपए प्रति किलोमीटर होगा.