सीतापुर. आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में खेत की रखवाली कर घर वापस लौट रहे किसान को गांव के बीचों-बीच दो सांड़ों ने पटकर कर मार डाला. दोनों सांड़ आपस में भिड़े हुए थे उसी बीच किसान उधर से निकल रहा था सांड़ों ने किसान पर हमला बोल दिया किसान की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जबतक किसान की मदद से लिए मौके पर पहुंचते तबतक किसान की मौके पर मौत हो चुकी थी.
विकासखंड सिधौली की ग्राम पंचायत कुंवरपुर निवासी रहीम (60) पुत्र सत्तार रोजाना की तरह शाम को भी घर से खेत की रखवाली के लिए निकला था. रात करीब दो बजे वह खेत से वापस घर लौट रहा था. गांव के मोहम्मद जान के घर के निकट दो सांड़ आपस में भिड़े हुए थे. लड़ रहे सांड़ों ने रहीम पर हमला बोल दिया. हालांकि रहीम के हाथ में डंडा था सांड़ों के हमले से बचे के लिए उसने डंडा फटकारा. सांड़ों ने रहीम को दौड़ा लिया.
इसे भी पढ़ें – ऑटो ड्राइवर ने 8वीं की छात्रा को पिलाई नशीली कोल्डड्रिंक, बेहोश होने के बाद सुनसान जगह पर ले जाकर किया रेप
रहीम अपनी जान बचाने के लिए चीख-पुकार करते हुए भागे. लेकिन सांड़ों ने किसान रहीम पर हमला कर दिया और पटक पटककर मार डाला. चंद मिनटों में हुई इस घटना में गांव का कोई भी व्यक्ति रहीम की मदद नहीं कर पाया. आनन-फानन में परिजन सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक रहीम की मौत हो चुकी थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक