रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा में एक किसान ने जहर खाकर खुदकुशी कर लिया. बताया जा रहा है कि किसान ट्रैक्टर का फायनेंस कराया था. जिसका किस्त नहीं पटा पाया. किस्त नहीं पटने से वह मानसिक रूप से परेशान था. जिसके चलते उन्होंने यह आत्मघाटी कदम उठा लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, ये पूरा मामला सरगुज़ा के धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बबोली का है. मृतक किसान के बेटे रामजनम ने बताया कि मेरे पिता दशन (45) ने 2 वर्ष पूर्व किश्त में ट्रैक्टर फायनेंस कराया था, जिसका मासिक क़िस्त चुकाते थे. कुछ समय बाद क़िस्त भुगतान करने में विलंब हो गया. भुगतान नहीं करने से कर्ज की राशि बढ़ गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहता था. इस परेशानी में उन्होंने रोज शराब पीना शुरू कर दिया. और धीरे-धीरे शराब का आदि हो गया.
इसी बीच 12 दिसंबर को सपरिवार घर में खाना खाकर सोने चले गए, तभी रात में पिता दरवाजे पर उल्टी करने लगे. पूछने पर बताया कि घास मारने वाली दवाई को पी लिया है. परिजनों ने तत्काल निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि यह बहुत दुखद बात है. मृतक का पंजीयन किसान के रूप में होगा व बीमा होगा तो उनको जरूर सहायता मिलेगी.