नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले 40 से अधिक किसान संगठनों के निकाय संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. बंद के दौरान किसान सड़कों पर उतर आए हैं. भारत बंद के दौरान दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है. हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

BHARAT BAND: पंजाब में 18 से अधिक ट्रेनें रद्द, रेलवे ट्रैक जाम

 

पुलिस ने कहा कि किसान की मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता लगेगा, लेकिन शुरुआती वजह दिल का दौरा पड़ना लग रहा है.

 

तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन

 

बता दें कि किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. भारत बंद को लेकर दिल्ली बॉर्डर, पंजाब और बिहार समेत कई राज्यों में केंद्र के तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.

Revolutionary Changes in India’s Health Facilities: PM Launching Ayushman Bharat Digital Mission

 

भारत बंद को समर्थन

 

तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, केरल, पंजाब, झारखंड और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकारों ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस, आरजेडी, सपा, बसपा, AAP (आम आदमी पार्टी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी जैसी वामपंथी पार्टियों ने भारत बंद को अपना समर्थन दिया है.

भारत बंद को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने किसानों से की अपील, कहा- आंदोलन छोड़कर वार्ता का रास्ता अपनाएं

 

गुरुग्राम-दिल्ली हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, तो वहीं कई शहरों में ट्रेनें भी थम गई हैं. दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया है. इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस रूट पर चलने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से जाने की सलाह दी है. यूपी से गाजीपुर बॉर्डर आ रहे वाहनों को फिलहाल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से महाराजपुर बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर से गुजरने की सलाह दी गई है. किसानों ने भारत बंद के तहत आज सुबह 6 बजे से ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की ऊपर वाली लेन को जाम कर दिया था.

संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी कर यह दावा किया है कि उनके बुलाए भारत बंद को अभूतपूर्व समर्थन मिला है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, केरल, बिहार में पूरी तरह बंद है.