बहराइच. क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक जारी है. आए दिन जानवरों द्वारा ग्रामीणों और स्थानीय लोगों पर हमले की जानकारी सामने आती रहती है. जंगली जानवरों के हमले की घटना लगातार बढ़ रही है. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है. कोतवाली मूर्तिहा इलाके के अमृतपुर गांव खेत की रखवाली कर रहे किसान पर बाघ के हमला करने की घटना सामने आई है.

बाघ ने किसान पर हमलाकर उसे बुरी तरह नोच डाला. बाघ ने किसान के गले पर हमला किया. इसके अलावा सीने को भी बुरी तरह नोच डाला. किसान की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जैसे तेसे ग्रामीणों के हांका लगाने पर भागा वहां से भागा.

इसे भी पढ़ें : खाकी से चालाकी नहीं… चेक पॉइंट से पुलिस को चकमा देकर भाग रहे थे 3 शातिर, गोली भी चलाई, बिहार से है तीनों का कनेक्शन, ये कांड करके फरार हो रहे थे आरोपी

बताया जा रहा है कि जिस पर हमला हुआ है उसका नाम हरिश्चंद है. जो कि मूर्तिहा के अमृतपुर गांव का रहने वाला है. ग्रामीण को इलाज के बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घायल किसान का इलाज चल रहा है.