संजय विश्वकर्मा, उमरिया: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई है। ग्राम चरगवां निवासी किसान जंगल की ओर गया था। इस दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची नौरोजाबाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।

बीते 24 घंटे पहले मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का कहर देखने को मिला है। छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी के आसपास कई गांवों में ओले गिरे। लछुआ, सालीवाडा, रहीवाडा साहित कई ग्रामों में ओले गिरने से फसल बर्बाद हो गई है। बैतूल के मुलताई ब्लॉक में ओलावृष्टि हुई है। तेज बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता: एक साल पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज

तेज बारिश से फसलों को भारी नुकसान

बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक में भी जमकर ओलावृष्टि हुई। तेज बारिश और हवा से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। गेंहू और चने की तैयार फसले बर्बाद हो गई है। खेत खलिहानों में कटाई के लिए तैयार फसलें भी ओलावृष्टि की वजह से बर्बाद हो गई है।बैतूल जिले में बारिश ओलावृष्टि से सर्वाधिक नुकसान शाहपुर, बैतूल और मुलताई ब्लॉक में दर्ज किया गया है।

Heavy rain in CG

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H