Maharashtra: महाराष्ट्र के यवतमाल (Yavatmal) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पेड़ ने किसान को रातोंरात करोड़पति बना दिया. रह गए न हैरान, लेकिन यह बिल्कुल सच है. यह यकीन न करने वाली घटना पुसद तहसील के खुर्शी गांव की है, जहां केशव शिंदे नामक किसान के पुश्तैनी 7 एकड़ खेत में एक लाल चंदन का पेड़ उनकी लॉटरी बन गया. करीब सौ साल पुराने विशाल पेड़ ने किसान की किस्मत बदल कर रख दी.

मनरेगा फर्जीवाड़ा: साड़ी पहनकर काम करने पहुंचे पुरुष, महिलाओं के नाम पर किया गजब का फर्जीवाड़ा, सच जानकर हैरान रह गई महिलाएं

दरअसल , साल 2013-14 तक शिंदे परिवार को यह पता ही नहीं था कि उनके खेत में मौजूद यह पेड़ रक्त चंदन की प्रजाति का है. इस दौरान कर्नाटक से कुछ लोग इस रेलवे लाइन को देखने आये थे. उन्होंने शिंदे परिवार को बताया कि यह पेड़ रक्त चंदन का है, जिसकी बाजार में बहुत अधिक कीमत है. यह सुनकर शिंदे परिवार आश्चर्यचकित रह गया.

राज्यपाल की तरह राष्ट्रपति के लिए भी दी समय सीमा; ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा

इसके बाद रेलवे ने उस जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन पेड़ की कीमत देने में आनाकानी करने लगा. तब शिंदे परिवार ने निजी तौर पर पेड़ का मूल्यांकन कराया, जिसमें इसकी कीमत करीब 4 करोड़ 97 लाख रुपए आंकी गई. हालांकि, रेलवे ने इस मूल्य को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. इसलिए शिंदे परिवार अदालत चला गया.

भूकंप के झटको से कांपा पाकिस्तान, घरों से बाहर भागे लोग, रिक्टर स्केल पर 5.8 थी तीव्रता

इसके बाद मामला मुंबई हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में पहुंचा. अदालत ने मध्य रेलवे को निर्देश दिया कि पेड़ के मूल्य के एवज में एक करोड़ रुपए की राशि अदालत में जमा की जाए. कोर्ट ने इस राशि में से 50 लाख रुपए शिंदे परिवार के खाते में जमा करने का आदेश दिया और उन्हें यह राशि निकालने की अनुमति भी दे दी. साथ ही, शेष मूल्य का उचित मूल्यांकन कर किसान को पूरा मुआवजा देने के निर्देश भी दिए गए.

दुबई में बैठे शख्स को मुंबई हमलों की थी पूरी जानकारी, हैरान करने वाले खुलासे,NIA तहव्‍वुर से उगलवाएगी राज

किसान पंजाब शिंदे ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने एक निजी इंजीनियर से रक्त चंदन के पेड़ का मूल्यांकन करवाया था, लेकिन उसकी कीमत अधिक बताए जाने के कारण रेलवे ने इसे मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद परिवार ने यह मामला हाई कोर्ट में पेश किया. करीब सौ साल पुराने इस विशाल रक्त चंदन के पेड़ के बदले अब मध्य रेलवे ने एक करोड़ रुपये की राशि जमा कराई है, जिसमें से 50 लाख रुपए निकालने की अनुमति मिल चुकी है

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m