अजयारविन्द नामदेव शहडोल। खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जिले के गोहपारू वन परिक्षेत्र के रोहनिया की है। पिछले कुछ माह में उक्त क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट है। जिसके चलते आए दिन बाघ ग्रामीणों पर हमला कर रहा है। 1 माह पहले बाघ के हमले में एक चरवाहे की मौत हो गई थी, जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था। इसके बाद भी इस ओर वन विभाग ने ध्यान नहीं दिया इसलिए बाघ के हमले की एक और घटना सामने आई। क्षेत्र में विचरण कर रहे बाघ का नेचर बदल रहा है। जिससे अब लगातार इंसानों पर हमला कर रहा है।
जिले के गोहपारू वन परिक्षेत्र अन्तर्गत रोहनिया में पिछले कुछ माह से लगातार बाघों का मूवमेंट देखा जा रहा है। बाघ अब इंसानों पर हमला कर रहा है। रोहनिया निवासी शिव प्रसाद यादव खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक आज सुबह बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने हो हल्ला किया, जिससे बाघ वहां से चला गया। बाघ के इस हमले में शिव को गंभीर चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लगातार तीसरी घटना
रोहनिया क्षेत्र में बाघ के हमले की यह तीसरी घटना है। बीते एक माह पहले बाघ के हमले का शिकार हुए शिव प्रसाद के रिश्तेदार सुनील यादव मवेशी चराने गए थे। उन पर बाघ ने हमला कर दिया था जिससे उसकी जंगल में ही मौत हो गई थी। सुनील के पिता पर भी घटना के 2 दिन पहले बाघ ने हमला किया था।
वहीं इस पूरे मामले में सीएसएफ पी. के. वर्मा का कहना है कि ये वही बाघ है जिसने पूर्व में हमला किया था। इसके बिहेवियर का हम लोग स्ट्डी कर रहे है। इसको पकडऩे की भोपाल से अनुमति ले रहे है।