शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के छह महीने पूरे होने पर राजधानी भोपाल में काला दिवस पर पुलिस ने किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव को नजरबंद कर दिया है. अपने नजरबंद को लेकर किसान नेता अनिल यादव ने कहा कि सुबह उनके घर पर कई थानों की पुलिस आई और उन्हें उठा लिया.
किसान यूनियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि पुलिस ने नजरबंद किया है, इसलिए बुधवार को विरोध प्रदर्शन नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि कुछ समर्थक और संगठनों के पदाधिकारियों को भी पुलिस ने नज़रबंद किया है.
इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर के आरोपी मोखा को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक अभी भी किसान नेता अनिल यादव पुलिस की निगरानी में हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के कई जिलों में काला दिवस पर विरोध प्रदर्शन का असर दिखाई दिया है.
इसे भी पढ़ें ः रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में आरोपी आकाश दुबे 3 दिन तक पुलिस रिमांड पर, अहम खुलासा होने की आशंका
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक