शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में आरोपी आकाश दुबे को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस को 3 दिन की रिमांड दी है. अब आरोपी आकाश दुबे 29 मई तक पुलिस रिमांड पर रहेगा. इस दौरान पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की पुलिस आशंका जता रही है.

दरअसल आरोपी ने मंगलवार को पुलिस के सामने सरेंडर किया था, जिसके बाद उसे बुधवार को पुलिस कोर्ट लेकर पहुंची थी. यहां पुलिस द्वारा 7 दिन की रिमांड मांगी जा रही थी, लेकिन कोर्ट ने पुलिस को तीन दिन का रिमांड दिया है. इस दौरान मीडिया से बातचीत में आरोपी ने कहा कि वह निर्दोष है.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते हुए आरोपी पकड़ाया, पुलिस ने 5 इंजेक्शन किया बरामद

बता दें कि आरोपी आकाश दुबे ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में पिछले कई दिनों से फरार था. मामले में नाम सामने आने के बाद वह महाराष्ट्र भाग गया था. हालांकि उसने बीते मंगलवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस से पूछताछ में आकाश दुबे ने बताया कि जेके अस्पताल को मिले इंजेक्शन में उसने हेराफेरी की थी. पुलिस अब इस मामले में अस्पताल प्रबंधन को भी लेकर आरोपी से पूछताछ करना चाहती है.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना का इलाज करना पड़ा भारी, पड़ोसी ने की नर्स और उसके बेटे की पिटाई

गौरतलब है कि आरोपी आकाश दुबे जेके अस्पताल में आईटी डिपार्टमेंट में काम करता था. इस दौरान रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में कोलार पुलिस ने उसके 3 साथियों को 5 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पकड़ाए आरोपियों ने आकाश दुबे के संलिप्तता होने की बात स्वीकार की थी.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें