जयपुर। किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया. घटना में किसी को चोट तो नहीं आई है. लेकिन टिकैत की कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. मामले पुलिस ने एबीवीपी नेता समेत 14 लोगों  को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक बीजेपी का नेता है.

राकेश टिकैट ने ट्वीट कर कहा कि अलवर में काफिले पर हमला सुनियोजित था. भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा.

भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि हिरासत में लिये गए लोग भाजपा से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से हैं. यूनियन का आरोप है कि हमले के पीछे भाजपा का हाथ है.

पुलिस के मुताबिक, राकेश टिकैत के काफिले पर 33 लोगों ने हमला किया था. इस मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. स्वागत करने के बहाने पहले टिकैत की गाड़ी रोकी गई. उसके बाद लाठी से कार का शीशा तोड़ दिया. इसके अलावा टिकैत पर काली स्याही भी फेंकी गई. इस हमले में राकेश टिकैत और राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर के ससुर राजाराम मील के सुरक्षाकर्मी से हथियार भी छिनने की कोशिश की गई.

इसे भी पढ़े- पाकिस्तान से आ रही ‘हीटवेव’ बढ़ाएगी भारत में तपिश, इन राज्यों में लू अलर्ट… 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अलवर में भाकियू नेता राकेश टिकैत के काफिले पर भाजपा के लोगों का हमला निंदनीय है, दोषियों पर कार्रवाई होगी.

इधर, राकेश टिकैत पर हमले की सूचना मिलने के बाद यूपी गेट पर आक्रोशित किसानों ने नोएडा-चिल्ला बॉर्डर को बंद कर दिया. किसानों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने पुलिस से राकेश टिकैत को सुरक्षा देने की बात कही. अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने दिल्ली-गाजियाबाद लेन को खोल दिया. वहीं हापुड़ में किसानों ने हाइवे-9 पर ततारपुर फ्लाईओवर के पास जाम लगा दिया. बाद में जाम को खोल दिया गया.

Read-Corona Update: More than 81,000 cases recorded; Union Cabinet Secretary to Convene Representatives of 11 States