नितिन नामदेव, रायपुर। किसान नेता राकेश टिकैत ने देश में सरकार के खिलाफ माहौल बताया है. उन्होंने कहा कि देशभर में किसान सरकार से नाराज हैं. हमें सिर्फ MSP चाहिए, उसके लिए किसानों को आंदोलन करना होगा. हम बड़ा आंदोलन करेंगे. भाजपा का 400 पार का नारा केवल माहौल बनाने के लिए है. इसे भी पढ़ें : Elon Musk के भारत में कदम रखने से पहले सरकार ने दिया तोहफा, उपग्रह से जुड़ी गतिविधियों के लिए तय की FDI की नई सीमा…

किसान नेता राकेश टिकैत ने लल्लूराम. कॉम से खास-बातचीत करते हुए कहा कि सरकार को सिर्फ पैसे से मतलब है. इस बार चुनाव जातिवाद और धर्म पर आधारित हो गया है. भारतीय किसान यूनियन गैर राजनीतिक संगठन है. अलग-अलग राज्यों में किसानों की अलग-अलग सोच है, लेकिन देश भर में किसानों को आंदोलन करना होगा.

इसे भी पढ़ें : Tesla In India: दिल्ली, मुंबई में खुल सकता है टेस्ला का पहला शोरूम, रिपोर्ट में खुलासा

उन्होंने कहा कि किसान नाराज हैं. फसलों के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. हमने आंदोलन किया है, हमने MSP रेट निर्धारित किया है. भारत सरकार ये कानून इसलिए नहीं लाना चाह रही है, क्योंकि उनके व्यापारी दोस्त अनाज का व्यापार करते हैं. वो प्रभावित ना हो. चुनाव में लोग जातिगत आधार पर धर्म के आधार पर वोटिंग करते हैं. हमारे साथ जो लोग रहते हैं, वोटिंग के लिए अलग-अलग पार्टियों को जाते हैं. हमने अपने मोमेंट पर फोकस किया है. उसी को हम फोकस रखेंगे. लोग आंदोलन में हमारे साथ हैं, और उसका असर देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : IPL 2024: 32 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में DC का बड़ा धमाका, 9वें नंबर से जंप लेकर कहां पहुंची?

बीजेपी में 400 पार नारे को लेकर टिकैत ने कहा कि दो नारे और आएंगे. जो लेटेस्ट रहेंगे. अभी लेटेस्ट यह 370 भी की भी बात करते हैं, इसलिए यह कहते हैं. बीजेपी 370 लेकर आई है. गठबंधन 400 पार का रहेगा. उनके दो और नारे आने वाले हैं कल ही आ जाएंगे. एक आएगा, यह हम जीतेंगे. हमने इतना काम किया. 370 की जो बात करते हैं. कश्मीर से इसको जोड़ेंगे.
गठबंधन के 405 में हमने सबसे ज्यादा सीट जीती हैं, तो क्या देश में कुछ नहीं बचेगा. क्या ये पॉलिटिकल ज्योतिषी हैं, और अगर इतनी सीट में जीत हो रही है, तो इलेक्शन की कहां जरूरत है. देश का रिनुअल कर लें. क्यों खर्च कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : CG Weather Forecast: प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी, राजधानी में 41 के पार पहुंचा पारा, इन जिलों में भी झुलसाने लगी धूप

देश में चल रही ED की कार्रवाई को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष वाले जो भी होंगे, वह जेल जाएंगे, और जो परीक्षा होती है, बोर्ड की परीक्षा होती है वह जेल में होती है. बोर्ड की परीक्षा देनी पड़ेगी. यहां पर जो नेता जेल से आएगा, वह सरकारी पार्टी में शामिल हो जाएगा.

लोकसभा में सरकार किसकी बनेगी सवाल पर टिकैत ने कहा कि हम इतने बड़े ज्योतिषी हैं नहीं. क्यों बताएं किसकी सरकार बनेगी. जनता के ऊपर छोड़ देते हैं. क्या पता किसकी बनेगी, जनता है किसको वोट देगी. अपनी वोट की निगाह रखो. जो कैंडिडेट चुनाव लड़ेगा, वह अपनी गिनती ठीक कर ले. जिसको वोट मिलेगा, वह जीतेगा, जिसको वोट नहीं मिलेगा, वह हारेगा.