नई दिल्ली. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर अड़े हुए हैं. किसानों का आंदोलन को अब 7 सात महीने होने को है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि, सरकार मानने वाली नहीं, अब ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो.
किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि सरकार मानने वाली नहीं है. इलाज तो करना पड़ेगा. ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो. जमीन बचाने के लिए आंदोलन तेज करना होगा. केंद्र सरकार ये गलतफहमी अपने दिमाग से निकाल दे कि किसान वापस जाएगा. किसान तभी वापस जाएगा, जब मांगें पूरी हो जाएंगी. हमारी मांग है कि तीनों कानून रद्द हों. एमएसपी पर कानून बने. उन्होंने कहा कि या तो ये किसान और जनता रहेगी या ये सरकार रहेगी. अन्नदाता की आवाज झूठे मुकदमों से दबने वाली नहीं है.
या तो ये किसान और जनता रहेगी या ये सरकार रहेगी। अन्नदाता की आवाज झूठे मुकदमों से दबने वाली नहीं है..#खट्टर_सरकार_किसानों_पर_अत्याचार
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) June 21, 2021
इसे भी पढ़ें – यूपी के कोने-कोने में जाकर BJP को हराने की करेंगे अपील – राकेश टिकैत
बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में लगभग सात महीने से दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान डेरा डाले हुए हैं. इन किसानों को आशंका है कि नए कृषि कानूनों के अमल में आने से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की सरकारी खरीद समाप्त हो जाएगी. उच्चतम न्यायालय ने तीनों कृषि कानूनों के क्रियान्वयन पर अगले आदेश तक रोक लगा रखी है और समाधान खोजने के लिए एक समिति का गठन किया है.
सरकार मानने वाली नहीं है। इलाज तो करना पड़ेगा। ट्रैक्टरों के साथ अपनी तैयारी रखो। जमीन बचाने के लिए आंदोलन तेज करना होगा। #FarmersProtest
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) June 20, 2021
Read more – India reports 53,256 Corona cases ; Delta Plus a “Variant of Concern”
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक