समीर शेख, बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी में आज, रविवार सुबह एक किसान की हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्यारा और हत्या का मास्टरमाइंड अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वारदात से आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए राजपुर थाने के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सालखेड़ा में मृतक जगदीश भुराजी रविवार सुबह करीब 7 बजे अपने खेत गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी सुनील भील ने उसकी धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। वहीं मृतक के परिजनों ने उनके परिचित मदन सिंह को हत्या का मास्टरमाइंड बताया है। परिजनों का कहना है कि मदन सिंह पर एक साल से जिलाबदर की कार्रवाई चल रही है, लेकिन वह उनके इलाके में आज भी आजाद घूम रहा है। उसी ने योजना बना कर जगदीश की सुनील से हत्या करवाई है।
परिजनों ने थाने के सामने किया चक्काजाम
किसान की हत्या से आक्रोशित परिजनों ने मृतक से हत्यारे की किसी तरह की पुरानी रंजिश से इंकार किया है। घटना के बाद परिजनों ने जिलाबदर आरोपी मदन सिंह को सह आरोपी बनाए जाने की मांग करते हुए थाने के सामने शव रख चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करने की भी चेतावनी दी है।
जमानत पर बाहर आया था आरोपी
राजपुर थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी सुनील साल 2020 हत्या के मामले में जेल जा चुका है, कुछ दिनों पहले वह जमानत पर बाहर आया था और उसने फिर हत्या कर दी। मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक