अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के गोहपारू पुलिस ने अंधेकत्ल का खुलासा कर दिया है। 23 अगस्त को कुंवर सेझा में युवक की लाश मिलने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक राम प्रसाद मिश्रा (उम्र 28 वर्ष) की हत्या कर उसकी लाश को नदी फेंक कर आरोपी फरार हो गए थे। फरारी के दौरान सभी आरोपी छत्तीसगढ़ में मजदूरी कर रहे थे।

Big Breaking: जनपद पंचायत अध्यक्ष ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, कारण अज्ञात

गोहपारू थाना प्रभारी समीर वार्ति ने बताया कि, हत्या के मामले में तीरथ सिंह, शिव प्रसाद सिंह, छोटेलाल सिंह, गुड्डा सिंह को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों ने राम प्रसाद के सिर में डंडे से वारकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को नदी में फेंक दिया था। आरोपी पकड़े जाने के डर से छत्तीसगढ़ भाग गए थे और वहां मजदूरी कर रहे थे।

Read more- पॉवर गॉशिपः मंत्रीपुत्र को अभी भी उम्मीद..ममता के कदम से छोटे राजा खुश..आने लगे समीकरण वाले फोन..जबरन की न से कई की नींद हराम..कॉल सेंटर, करोड़ों का खेल और फर्जी कॉल, माननीय को भनक नहीं..चर्चा जोरों पर है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus