बठिंडा के गांव दुनेवाला में शुक्रवार को किसानों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। दरअसल, धरने पर बैठे किसानों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची थी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
किसानों ने इसका विरोध किया, जिसके चलते पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, और उच्च अधिकारी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं।
मुआवजे को लेकर विवाद
जिला प्रशासन ने बठिंडा के गांव दुनेवाला, शेरगढ़, और भगवानगढ़ की करीब 8 किलोमीटर जमीन अपने कब्जे में ले ली है। किसान इस जमीन के लिए 70 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जबकि प्रशासन ने 47 लाख रुपये प्रति एकड़ देने का प्रस्ताव दिया है। इस विवाद के चलते आज प्रशासन ने पुलिस की मदद से जमीन खाली करवाने की कोशिश की। पुलिस ने विरोध कर रहे किसानों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
किसानों का प्रशासन पर आरोप
किसान नेताओं का कहना है कि उनकी जमीन राष्ट्रीय परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की गई है, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा। किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन जबरन पुलिस बल का इस्तेमाल कर उनकी जमीन का कब्जा ले रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि अगर प्रशासन उन्हें उनका वाजिब मुआवजा दे देता, तो वे खुद ही अपनी जमीन सौंप देते।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन इसी तरह पुलिस बल की मदद से जमीनों पर कब्जा करता रहा, तो वे भी चुप नहीं बैठेंगे और अपने अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
- सुशासन तिहार : 3 जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम साय ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा, जानिए 3 घंटे चली मीटिंग में क्या-क्या हुआ
- दबंग का जन्मदिन मनाने बीच सड़क लगा दिया टेंट, थाने से 100 मीटर की दूरी पर जश्न में की फायरिंग, Video Viral होते ही जागी पुलिस
- ‘मैं SC के फैसले का सम्मान करता हूं’, मंत्री विजय शाह के मामले में उमंग सिंघार ने कहा- सरकार नहीं जागी, कोर्ट जाग गया
- कांग्रेस नेत्री की मौत के मामले में फंसे दिग्विजय सिंह: 28 साल बाद शख्स ने लगाया बहन की हत्या का आरोप, लक्ष्मण सिंह समेत जांच अधिकारियों पर भी FIR की मांग
- कामचोरी और घूसखोरी बर्दाश्त नहीं : मंत्री असीम अरुण ने पकड़ा लाखों का घोटाला, समाज कल्याण अधिकारी व अधीक्षक सस्पेंड