बठिंडा के गांव दुनेवाला में शुक्रवार को किसानों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। दरअसल, धरने पर बैठे किसानों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची थी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
किसानों ने इसका विरोध किया, जिसके चलते पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, और उच्च अधिकारी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं।
मुआवजे को लेकर विवाद
जिला प्रशासन ने बठिंडा के गांव दुनेवाला, शेरगढ़, और भगवानगढ़ की करीब 8 किलोमीटर जमीन अपने कब्जे में ले ली है। किसान इस जमीन के लिए 70 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जबकि प्रशासन ने 47 लाख रुपये प्रति एकड़ देने का प्रस्ताव दिया है। इस विवाद के चलते आज प्रशासन ने पुलिस की मदद से जमीन खाली करवाने की कोशिश की। पुलिस ने विरोध कर रहे किसानों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
किसानों का प्रशासन पर आरोप
किसान नेताओं का कहना है कि उनकी जमीन राष्ट्रीय परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित की गई है, लेकिन उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा। किसानों ने आरोप लगाया कि प्रशासन जबरन पुलिस बल का इस्तेमाल कर उनकी जमीन का कब्जा ले रहा है। किसान नेताओं ने कहा कि अगर प्रशासन उन्हें उनका वाजिब मुआवजा दे देता, तो वे खुद ही अपनी जमीन सौंप देते।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन इसी तरह पुलिस बल की मदद से जमीनों पर कब्जा करता रहा, तो वे भी चुप नहीं बैठेंगे और अपने अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
- CM धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग की गेमचेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक, हवाई सेवाओं के नेटवर्क और सुरक्षा मानकों को लेकर कही बड़ी बात
- बिहार विधानसभा में विपक्ष का ‘काला’ प्रदर्शन, सफेद लिबास में नजर आए तेजप्रताप यादव, सदन के अंदर नहीं जाने को लेकर कही ये बात
- Rise & Shine Season 2 : रायपुर पहुंचे मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा, न्यूज 24 एमपी/सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम के कार्यक्रम में होंगे शामिल
- Rajasthan News: 100 लग्जरी कारें चोरी करने वाला MBA पास चोर
- बस ने मछलियों से लदे पिकअप को मारी टक्कर, चालक की मौके पर हुई मौत, इधर मछली लूटने की मची होड़…