Farmer Protest: फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी और किसानों की बकाया समस्याओं का समाधान समेत अन्य मांगों को लेकर किसान फिर से आंदोलन पर हैं। पंजाब-हरियाणा (Haryana) के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) से किसान एक बार फिर दिल्ली कूच (Farmers Delhi March) करने जा रहे हैं। आज दोपहर 1 बजे 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए कूच करेगा।
Bangladeshi Currency: बांग्लादेशी नोटों से हटेगी शेख मुजीबुर्रहमान की फोटो, लगेगी आंदोलन की तस्वीर
पिछले 8 महीने से शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान संगठन एक बार फिर दिल्ली कूच करने के लिए तैयार हैं। पंजाब-हरियाणा (शंभू) बॉर्डर से किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने जा रहे हैं। किसानों ने इसे ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन नाम दिया है, जिसमें शंभू बॉर्डर पर 8 महीने (13 फरवरी) से धरना दे रहे किसान आज 1 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली के बिना पैदल ही दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे। आज 101 किसानों का पहला जत्था रवाना होगा।
बांग्लादेशी नेता ने जलाई पत्नी की भारतीय साड़ी, बोले- इंडिया का करेंगे बॉयकॉट
हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी
किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा पुलिस (Haryana police) ने शंभू बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। हरियाणा सरकार ने अंबाला (शंभू बॉर्डर) में धारा 144 लागू कर दी है। सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों पर लगा दी गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। ड्रोन और वाटर कैनन का अरेंजमेंट भी किया गया है. बता दें कि शंभू बॉर्डर पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला को जोड़ती है।
बिहार-झारखंड में नहीं होगी बंगाल के ‘आलू’ की सप्लाई, ममता सरकार ने लगाई रोक, बॉर्डर पर तैनात पुलिस
SKM और किसान सभा आंदोलन से बनाई दूरी
इधऱ किसानों के आंदोलन पर संगठनों में फूट पड़ गया है। किसानों के दिल्ली मार्च से हरियाणा के किसान संगठनों ने दूरी बना ली है। वहीं SKM और किसान सभा भी नाराज है। किसानों के दिल्ली मार्च से संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने खुद को अलग कर लिया है।
भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के चीफ गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा,’हमसे संपर्क नहीं किया गया और न ही हमसे सलाह ली गई। इसलिए अब तक हमने किसी भी मार्च में भाग लेने की कोई योजना नहीं बनाई है। हमने पहले भी समर्थन देने की कोशिश की थी, लेकिन चीजें ठीक नहीं रहीं। वे अपने हिसाब से फैसले ले रहे हैं और हमारी तरफ से कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें