अमित कोड़ले,बेतुल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक गन्ना किसान जब शुगर मिल संचालकों की मनमानी से परेशान हो गया। तो वह गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली लेकर सीधे कलेक्ट्रेट कार्यालय केम्पस के अंदर घुस गया। परिसर में भारी भरकम ट्राली खड़ी देख अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसके बाद बड़ी मुश्किल के बाद किसान की समस्या का समाधान निकालकर उसे संतुष्ट किया गया।

Narmada Jayanti: मनमोहक कलाकृति की प्रदर्शनी, पेंटिंग में दर्शाया मां नर्मदा के उद्यम स्थल से लेकर गुजरात तक का सफर

दरअसल, लाखापुर ग्राम के किसान को शुगर मिल के फील्ड आफिसर ने गन्ना तुड़ाई निर्देश देते हुए उसे बिक्री पर्ची दिए जाने का वादा किया था। लगभग 1100 क्विंटल गन्ना तुड़ाई के बावजूद किसान को बिक्री पर्ची उपलब्ध नहीं कराई गई। किसान के लाख मिन्नतें करने के बाद भी जब बिक्री पर्ची नहीं दी गई तो अपने नुकसान से घबराया किसान शिकायत करने गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली लेकर सीधे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गया।

कान्हा टाइगर रिजर्व से नर बाघ को भेजा सतनाः स्वास्थ्य परीक्षण के बाद महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव वाइट टाइगर सफारी पहुंचाया

जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसान की समस्या का समाधान कर दिया गया। जो भी है लेकिन इस मामले ने यह तो सिद्ध कर दिया कि समय के साथ साथ अब लोगों में जागरूकता आती जा रही है। उन्हें अब यह पता चल गया है कि सीधी अंगुली से जब घी न निकले तो अंगुली को थोड़ा टेढ़ा करना पड़ता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H