संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। लोरमी थाना के ग्राम गोड़खाम्ही में सूदखोरी का मामला उजागर होने के तीन हफ्ते बाद भी सूदखोर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे उसके हौसले बुलंद हो गए हैं. आज मामले का कवरेज कर गए पत्रकार का मोबाइल छिन लिया. अब तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी पुलिस जांच की बात कह रही है. जबकि पिछले दिनों एसपी अरविंद कुजूर समेत एडिशनल एसपी ने दो दिन में जांच कर कार्रवाई करने का मौखिक आश्वासन दिया था, जो बेअसर साबित हुआ है. वहीं इस पूरे मामले में लोरमी के तात्कालिक थाना प्रभारी आलोक सुबोध और एसडीओपी नवनीत कौर छाबड़ा मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं.

सूदखोर ने लूट लिया पत्रकार का मोबाइल

सूदखोर मंजीत उबेजा का हौसला इतना बुलंद है कि आज गोड़खाम्ही खबर कवरेज करने गए lalluram.com के स्थानीय पत्रकार के हाथों से वीडियो नहीं बनाने की बात कहते हुए मोबाइल लूट लिया. उसके बाद गोड़खाम्ही के ही तथाकथित पत्रकार को मौके पर कॉल करके बुलाया. फिर उस तथाकथित पत्रकार ने खुलेआम झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी. बहरहाल अब देखना होगा कि कब तक सूदखोर मंजीत उबेजा उर्फ बंटी के खिलाफ हुए लिखित शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करती है.

सूदखोर मंजीत

 

शिकायतकर्ता कुमार साहू ने बताया कि ‘सूदखोर मंजीत उर्फ बंटी जमीन खरीदने के बाद रजिस्ट्री कराने की बात कही जा रही है. वह सरासर गलत है. मैंने 80 हजार रुपए का कर्ज लिया था. उसके ब्याज के बदले में 46 डिसमिल जमीन गिरवी के रूप में रजिस्ट्री कराई थी. 80 हजार कर्ज के बदले 13 लाख रुपए देने के बाद भी जमीन वापस नहीं दी. अब सूदखोर ने पूरी जमीन ही हड़प ली. इसकी शिकायत लोरमी थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. अब मेरे शिकायत पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आईजी और डीजीपी से इसकी लिखित शिकायत करूंगा.’

इसे भी पढ़े- खुलेआम सूदखोरी : 80 हजार के बदले किसान से वसूला लाखों रुपए, खेत भी बेच दिया, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

 जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने संबंधित थाने से जानकारी लेकर कहा है कि मामले की जांच जारी है. अभी तक शिकायतकर्ताओं की ओर से ऐसा कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया है, जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज की जा सके. बहरहाल जांच पूरी करने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर अपराध दर्ज किया जाएगा.

बता दें कि आरोपी ने तेलीखाम्ही गांव में दर्जनों लोगों को भी कर्ज दिया है. इसके बदले में कर्जदारों से ब्याज के रूप में मोटी रकम वसूलने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री कर ली. इसके बाद भी पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.