लोरमी। मुंगेली जिले में बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है, यंहा अधिकतर बैंक ऐसे है जंहा न तो गार्ड है और न ही CCTV कैमरे लगाए गए हैं. जिससे यहां अपराधियों के हौसले बुलंद है. इसका ताज़ा उदाहरण लोरमी में देखने को मिला जंहा बुधवार को जिला सहकारी बैंक में एक किसान 69000/ -रूपये लूट का शिकार हो गया है.

बड़ी बात ये है कि जिस बैंक से निकलते वक़्त इस घटना को अंजाम दिया गया है वो बैंक थाना ग्राउंड से लगा हुआ है. पुलिस थाना के सामने से एक किसान से दिनदहाड़े लूट होना पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर एक सवालिया निशान खड़े करता है. जब थाना ग्राउंड से लूट की घटना को अंजाम दिया जा सकता है तो पूरे इलाके की सुरक्षा का अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है.

कुधुरताल के एक किसान श्यामजी साहू ने समिति के माध्यम से अपना धान बेचा था जिसका भुगतान लेने जिला सहकारी बैंक आया हुआ था. जँहा उसने अपने खाते से 69000/ रूपये निकाल कर गमछे में बांध कर बैंक से बाहर  निकल रहा था. तभी दूर खड़े 2 अज्ञात आरोपी जो पहले से ही रेकी कर रहे थे उन लोगो ने पास आकर उस किसान से कुछ बात की और जैसे ही किसान अपनी गाड़ी स्टॉर्ट किया उसी समय बहुत ही तेज़ी से उन लोगो ने किसान से पैसे से बंधी गमछे को छीना और भाग निकले.

जिसके बाद किसान शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गया जहां उसने अपने साथ हुए लूट की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बजाय उस घटना की पुष्टि करने घटना स्थल पर गई. उसके बाद से किसान को लेकर दिन भर पुलिस इधर उधर घुमाती रही और चौक चौराहों में लगे CCTV फुटेज खंगालती रही.

इस बात की पुष्टि शाम 7 बजे कर पाई की उस किसान से लूट हुई है लेकिन फिर FIR अभी तक नहीं हो पाई थी. जिससे पीड़ित किसान दिन भर परेशान भटकता रहा.

वहीं एक दिन पूर्व मुंगेली पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोरमी पुलिस ने बैंकों का औचक निरीक्षण किया था और बैंकों को सुरक्षा के लिए निर्देश् भी दिए गए थे. जिस जिला सहकारी बैंक के सामने से दिनदहाड़े लूट हुई है उस बैंक में सीसीटीवी नहीं लगे ही ,उसके बाद एक किसान से दिनदहाड़े लूट होना कई बड़े सवाल खड़े करता है.