रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुंद जिले के पिथौरा में उप पंजीयक कार्यालय में महीने भर से सैकड़ों रजिस्ट्री कार्य अटका हुआ है. क्षेत्र में तहसीलदार के हस्ताक्षर के बिना पंजीयन नहीं हो रहा है. जिससे क्षेत्र के दर्जनों किसान, आम नागरिक परेशान है. किसान व अधिवक्ता संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया है. इसके साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है.
किसानों से वसूली का आरोप
पीड़ित किसानों ने बताया कि भुईयां से निकाले नकल को कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं जाता है. नकल में संबंधित गांव के पटवारी, तहसीलदार के हस्ताक्षर के बिना उप पंजीयक पंजीयन नहीं कर रहा है. जबकि पूरे छत्तीसगढ़ में आनलाईन रजिस्ट्री व पंजीयन होता है, लेकिन पिथौरा में आमजन व क्षेत्र के सैकड़ों किसानों से मोटी कमाई के लिए नए-नए नियम बनाये गए है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए भुईयां शुरू किया है, ताकि लोगों को पटवारी व तहसील कार्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े, ताकि लोगों को भुईयां से ही सारी सुविधाएं मिल सके. जैसे अपनी भूमि का नकल, खसरा, बी वन भुईयां कार्यालय या ग्राहक सेवा से सीधा लाभ मिल सके.
पिथौरा में बड़ा खेल चल रहा है. यहां बिक्री नकल के लिए कुल पांच हजार रुपए लगते हैं. तब जाकर भुईयां से निकाला गया दस्तावेज़ वैध होता है. आज इन समस्याओं को लेकर अधिवक्ता संघ ने शिकायत की है. अधिवक्ता संघ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंप गए ज्ञापन में बताया कि आनलाइन रजिस्ट्री कार्य पिथौरा के उप पंजीयक कार्यालय में नहीं होता है. यहां तहसीलदार पटवारी के हस्ताक्षर के बिना रजिस्ट्री नहीं किया जाता है, जिससे सैकड़ों रजिस्ट्री अटक गई है. किसान परेशान है. शासन को लाखों राजस्व का नुकसान हो रहा है.
किसानों ने भी इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. किसानों द्वारा सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि सप्ताहभर से रजिस्ट्री कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. उनका पंजीयन नहीं हो रहा है. अधिवक्ता व आम नागरिक किसान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिथौरा को इस मामले में ज्ञापन सौंपकर अपने समस्या से अवगत कराया है. समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है.
अनुविभागीय अधिकारी राकेश गोलक्षा ने बताया कि किसान, आम नागरिक व अधिवक्ता से ज्ञापन मिला है. पंजीयन को लेकर महासमुंद पंजीयक अधिकारी से बात हुई है. जल्द ही इस समस्या का निपटा दिया जाएगा. लोगों को होने वाली समस्या का निपटारा राजस्व विभाग व पंजीयक अधिकारी से बात कर किया जाएगा.