नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पीएम आवास में मंथन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक में किसानों की मांगों पर चर्चा हुई. कयास लगाए जा रहे हैं कि किसान संगठनों के साथ चार दौर की हुई चर्चा के बाद आज होने वाली पांचवें दौर की चर्चा में हल निकलने के आसार हैं.
कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमा पर पंजाब के साथ हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के किसान डटे हुए हैं. किसान इन कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं, वहीं सरकार जिन प्रावधानों को लेकर किसानों को आपत्ति हैं, उन पर विचार करने की बात कह रही है. चार दौर की बातचीत में इस गतिरोध की वजह से कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. अब तमाम लोगों की निगाह पांचवें दौर की बातचीत पर है. इस दौर की बातचीत में हल नहीं निकलने पर किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.