रायपुर। किसान आन्दोलन की वजह से 17 व 18 नवम्बर को 08237 कोरबा – अमृतसर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन और 18 नवम्बर को 08215 दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रभावित होगा.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार,17 व 18 नवम्बर को कोरबा से छूटना वाली 08237 कोरबा – अमृतसर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन मेरठ सिटी रेल्वे स्टेशन में समाप्त होगी, वहीं 19 नवम्बर को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर – बिलासपुर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर मेरठ सिटी रेल्वे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी. ये ट्रेन उपरोक्त तिथियों को मेरठ सिटी-अमृतसर-मेरठ सिटी के बीच रद्द रहेगी.
इसी तरह 18 नवम्बर को दुर्ग से छूटने वाली 08215 दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी के स्थान पर नई दिल्ली स्टेशन में समाप्त होगी तथा नई दिल्ली – जम्मूतवी के मध्य रद्द रहेगी.