प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में धान खरीदी नहीं होने से किसान आक्रोशित हो गए. बुधवार दोपहर को कई गांव के किसानों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया. किसान कलेक्टर कार्यालय के दोनों मुख्य द्वार पर 4 घंटे से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिस वजह से कलेक्टर समेत आला अधिकारी बाहर नहीं पा रहे हैं. दरअसल, धान खरीदी केंद्रों में बारदाना की कमी के कारण खरीदी नहीं हो रही है. इससे जिले के किसान परेशान है. जिसको लेकर भारतीय किसान संघ अगल-अलग स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने पोड़ी में नेशनल हाइवे जबलपुर-रायपुर और बिलासपुर मार्ग-2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया.
दोपहर में अलग-अलग गांव के बड़ी संख्या में किसान कलेक्टर दफ्तर का घेराव कर दिया और कार्यालय के दोनों मेन गेट पर 4 घंटे से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही कलेक्टर सहित जिले बड़े अधिकारियों को आने-जाने नहीं दे रहे. कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन में लालपुर, कापा, दामापुर सहित दर्जनभर गांव के किसान धरना में शामिल है. जिनका समर्थन करने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा भी शामिल हुए.
किसानों का कहना है कि धान खरीदी का समय गिनती के ही दिन बाकी है और जिले में 10 हजार से ज्यादा किसानों का धान खरीदी नहीं हो पाई है. सरकार से मांग रखते की धान खरीदी का समय सीमा बढ़ाया जाए और बचे किसानों का एक एक दाना खरीदी जाए. वहीं मांग को रखकर अभी कलेक्टर कार्यालय के गेट के पास बैठे हैं. मांगे पूरी नहीं होगी तो 21 तारीख से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर हाईकोर्ट जाने की बात कही है.
इस मामले में एसपी लाल उमेंद सिंह ने कहा कि किसानों के कलेक्टोरेट के सामने धरने पर बैठने की सूचना मिली है. मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिया गया है.