जितेंद्र सिन्हा, राजिम। लोहरसी धान खरीदी केंद्र में शुक्रवार को भारी विवाद खड़ा हो गया. किसानों ने केंद्र प्रबंधन पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि नमी के नाम पर प्रति बोरी 1 किलो तक की मनमानी कटौती की जा रही है, जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है.


“बिना मानक के कटौती”
किसानों ने बताया कि कर्मचारियों द्वारा धान में अधिक नमी दिखाकर मनमाने तरीके से कटौती की जा रही है, जो खरीदी नियमों के बिल्कुल विपरीत है. किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया.
खरीदी केंद्र के बाहर जमकर नारेबाज़ी
सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान खरीदी केंद्र के बाहर इकट्ठा हो गए और धांधली, दबाव तथा अनुचित कटौती के खिलाफ नारेबाजी की. स्थिति धीरे-धीरे उग्र होती गई और माहौल तनावपूर्ण बन गया.
जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडिक पहुंचे, किसानों की सुनी समस्या
विवाद बढ़ता देख जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडिक मौके पर पहुंचे. किसानों ने उन्हें बताया कि—
- बिना माप-तौल के कटौती की जा रही है
- खरीदी प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं
- शिकायतों के बावजूद अधिकारी मौन
महाडिक ने नाराज किसानों को शांत करने का प्रयास किया और संबंधित अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की.
प्रदर्शन जारी, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि लंबे समय से शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



