नई दिल्ली। कृषि बिल को लेकर विभिन्न किसान संगठन आज देशव्यापी आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब में जहां किसान पटरी पर बैठ गए हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में किसानों ने नोयडा-दिल्ली मार्ग को जाम कर दिया है. इसी तरह हरियाणा,बिहार के अलावा कर्नाटक में भी किसान नए कानून को लेकर अलग-अलग तरीके से अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं.
पंजाब में किसानों का प्रदर्शन का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में सवा सौ से ज्यादा स्थानों में किसानों के प्रदर्शन की खबर है, जिसकी वजह से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुई है. इस प्रदर्शन को केवल कांग्रेस पार्टी का ही समर्थन नहीं है, बल्कि पंजाबी गायक हरभजन सिंह मान,रंजीत बावा, कुलविंदर बिल्ला, शिवजोत, अवकाश मान और दलजीत दोसांज जैसे कलाकार भी समर्थन दे रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो किसानों का विरोध प्रदर्शन मुख्यत: पश्चिम उत्तर प्रदेश तक सिमटा हुआ है. किसानों ने दिल्ली सीमा के समीप प्रदर्शन करते हुए दिल्ली-नोयडा मार्ग को बंद कर दिया है. आवाजाही व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस अपनी मशक्कत कर रही है. नोयडा के अतिरिक्त डीसीपी ने बताया कि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है.